पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबध्दता

पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबध्दता के कारण लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने लगातार दूसरे वर्ष मानसून के दस्तक देते ही अपना पर्यावरण संरक्षण अभियान दोबारा शुरू कर दिया है I हमें ख़ुशी है हमारे युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण अभियान में सबसे अग्रणी है लेकिन देखरेख के अभाव में अधिकतर पौधे ख़त्म हो जाते है इसलिए लाइफ लाइन परिवार ने वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण दोनों पर बराबर ध्यान देते हुये पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावण जागरूकता अभियान चलाया है जिसमे यहां से इलाज उपरांत जाने वाले मरीजो को एक फलदार, छायादार वृक्ष उपहार में दिया जाता है और वो मरीज जब भविष्य में ओ. पी. डी में दुबारा दिखाने आते हैं तो पौधे का उस समय का फोटो दिखाने पर उनकी ओ. पी. डी परामर्श शुल्क आधी हो जाती है इस तरीके से हम अपने व्दारा लगाए गए हर पौधे की सुरक्षा भी सुनिश्चित करते है| वृक्षारोपण को एक अभियान बनाने के लिए दैनिक जागरण को हम बधाई देगे और हर व्यक्ति से अनुरोध करेंगे की इस सत्य को याद रखते हुये की’ पर्यावरण से हम है’, हमें पर्यावरण संरक्षण का ध्यान हमेशा रखना चाहिए I